ताजा खबर

गरियाबंद : 207 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त

पांच प्रकरणों में 207 बल्क लीटर मदिरा जप्त

गरियाबंद 15 मई 2023/ जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद श्री प्रभाकर शर्मा के निर्देशन में आबकारी वृत्त गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम गोदलाबाहरा (उलटपारा) थाना छुरा निवासी द्वारिका पिता खेमराज एवं महेंद्र कुमार पिता मूलूराम से 4.500 – 4.500 लीटर हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह अज्ञात प्रकरण में ग्राम बरबाहरा गोदली नाला के किनारे कुल 80 लीटर हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब एवं 400 कि.ग्रा. लाहन एवं 02 चढ़ी भटठी बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द धारा 34 (1) (च) 34 (2) के तहत अज्ञात प्रकरण में ग्राम पन्टोरा जंगल पहाड के नीचे से 110 ली हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब एवं 400 कि.ग्रा लाहन एवं 03 चढ़ी भटठी से बरामद कर धारा 34(1)(च) 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सदाशिव पिता दुल्लूराम जाति कमार साकिन पन्टोरा से एक सफेद रंग के झोले के अन्दर 16 नग प्लास्टिक पाउच में भरी हुई हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब कुल 8.00 लीटर (प्रत्येक पाउच में 500-500 एम.एल) बरामद कर धारा 34 (2), के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में  आबकारी उपनिरीक्षक श्री विजयेन्द्र कुमार, श्री दरस राम सोनी के टीम में सैनिक पद्मन साहू, मिथलेश सिन्हा, महिला सैनिक हेमबाई साहू एवं वाहन चालक शैलेन्द्र कुमार कश्यप, गोवर्धन सिन्हा, कुलेश्वर निषाद का योगदान रहा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-34935").on("click", function(){ $(".com-click-id-34935").show(); $(".disqus-thread-34935").show(); $(".com-but-34935").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });