गरियाबंद। गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अमाड स्थित रेस्क्यू सेंटर में पल रहे वन भैंसों में आपस में लड़ाई हों गई रेस्क्यू सेंटर के अपने बाड़े को तोड़ कर वनभैंसा वीरा दूसरे वनभैंसे आनंद के बाड़े में घुसकर जमकर लड़ाई किया दोनों की लड़ाई में वीरा की सींग क्षतिग्रस्त हों गई है।
वहीं रेस्क्यू सेंटर के कर्मियों ने वीरा को वापस बाड़े में लाया वहीं घायल वीरा का उपचार किया जा रहा।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया की वीरा का उपचार किया जा रहा।


