सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद मे ग्रीष्मकालीन समर क्लास 1मई से 10मई तक आज से प्रारम्भ
गरियाबंद। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद मे समर क्लास आज से प्रारम्भ.. ज्ञात हो की पुरे छत्तीसगढ़ प्रान्त मे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पुरे प्रान्त भर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मे ग्रीष्म कालीन अवकाश मे विद्यालय के भैया बहनों के व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से. समर क्लास चलाया जा रहा है. जिसमे प्रातः 6:30बजे से 8:30बजे तक क्लास चलती है जिसमे. योग संगीत चित्रकला विधा है योग के लिए श्रीमति रूपा साहू. संगीत के लिए देवराज नेताम एवं चित्रकला के लिए गोविंद किशोर सिन्हा आचार्य क्लास ले रहें है पहले ही दिन भैया बहन. बढ़ चढ़ कर भाग लिये. सभी भैया बहनों को आगामी सभी क्लास मे निरंतर भाग लेने के लिए शुभकामनायें दिए विद्यालय के प्राचार्य एवं भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति के पदाधिकारी द्वारा…


