शिक्षा

कट्टाहा नवागांव में धूमधाम से मनाया गया पढ़ाई तिहार

कट्टाहा नवागांव में धूमधाम से मनाया गया पढ़ाई तिहार


खैरागढ़। शासकीय प्राथमिक शाला कटट्टाहा नवागांव, संकुल बलदेवपुर में आज दिनांक 25.04. 2023 को माताओं का उन्मुखीकरण अंगना में शिक्षा भाग 3.0 पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया जिसमें माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया हरजीत कौर,जियन बाई, लक्ष्मी, चंद्रकली ,रुखमणी, रामौतिन, पार्वती, श्रीमती कल्पना, श्रीमती भारती ,सुमन यादव, रेशमी ममता जोशी, रेखा सूर्यवंशी, पूनम यादव, करुणा शशि बाई, माधुरी, गौतम बाई सभी माताओं का शाला के प्रधान पाठक रामलाल साहू ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं अंगना में या अपने घर में रहकर हम बच्चों को कैसे शिक्षा दे सकते हैं उन बुनियादी बातों पर विस्तृत रूप से 9 बिंदुओं पर चर्चा किया गया एवं उत्कृष्ट 3 माताओं को अभिनंदन प्रमाण पत्र से पुरस्कृत करके ग्रीष्मकालीन अंगना मा क्लास लगाने की जिम्मेदारी दिया गया रेखा सूर्यवंशी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,श्रीमती ममता जोशी, श्रीमती कल्पना बर्मन को जो सहर्ष जिम्मेदारी स्वीकार किया आज के तिहार में संकुल समन्वयक धितेंद्र सिंह, सुकालू राम साहू नीलम वर्मा सहायक शिक्षक एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष राधे लाल बर्मन, थलेंद्र जोशी पंच, रामलाल कुर्रे, बहुर दास ,प्रताप, रामबगस,प्रमुख रूप से उपस्थित रहा और स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-34361").on("click", function(){ $(".com-click-id-34361").show(); $(".disqus-thread-34361").show(); $(".com-but-34361").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });