Advertisement Carousel
0Shares

ब्रेकिंग न्यूज गरियाबंद :–
प्राथमिक प्रधानपाठक के शेष रिक्त शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नति करने की फेडरेशन ने रखी माँग

 

गरियाबंद। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई गरियाबंद के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में आज प्रतिनिधि मंडल जिलाशिक्षाधिकारी के नाम जिला गरियाबंद में प्राथमिक प्रधानपाठक के शेष रिक्त शत् प्रतिशत पदों पर सहायक शिक्षकों को वन टाईम रिलैक्सैशन के तहत प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नत करने की मांँग किए हैं,जिससे कि अधिक से अधिक सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके।
मांग पत्र सौंपने वालों में यादवेन्द्र गजेन्द्र,अशोक तिवारी,राजेन्द्र ठाकुर,छबीश्याम साहु,नारायण साहु,सुरेश मरकाम,शंभु साहु चुम्मन साहु,पुनारद निषाद,डिगेश्वर,गोपाल राम साहु सहित गरियाबंद ब्लाक के सहायक शिक्षक शामिल थे।