
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया में पदस्थापना को लेकर संयुक्त संचालक कार्यालयों को स्पष्ट दिशा निर्देश के अभाव में पदोन्नति प्रक्रिया में रोक सी लग गईथी वहीं मनमाना पदस्थापना की आशंका को देखते हुये महासमुंद जिले के सक्रिय शिक्षक नेता साजिद कुरैशी जितेंद्र चंद्राकर कई दिनों से मंत्रालय और डीपीआई के चक्कर काट रहे थे उन्होंने बीते कल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रविघोष से मिल शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करवाने की मांग की जिस पर पीसीसी महामंत्री रवि घोष ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम को चिट्ठी लिखी चिट्ठी पर त्वरित कार्यवाही करते हुये शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया अंततः मंत्री के निर्देश के बाद पदोन्नति के संबंध में विभाग नेदिशा निर्देश जारी कर दिया।
इस प्रयास में शिक्षक नेता साजिद कुरैशी का योगदान रहा जिनके प्रयास ने रंग लायी।


