
शिक्षक पदोन्नति : डीपीआई की नई गाइडलाइन के बाद होगी अब काउंसिलिंग से पदस्थापना ,बिचौलिये और सेटिंग पर लगेगा विराम
रायपुर। कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश में शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता खुल गया प्रदेश में लगभग 10-13 हजार यूडीटी के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो गई पदोन्नति के पूर्व प्रदेश में पदस्थापना को लेकर बिचौलिये सक्रिय थे सूत्रों की माने तो स्थान के लियॆ 30 – 50 हजार तक उगाही की खबर उड़ रही थी वहीं पदस्थापना के पूर्व डीपीआई ने एक गाइडलाइन सभी जेडी को भेजा है अगर डीपीआई की गाइडलाइन का पालन किया गया तो पदोन्नति की पदस्थापना काउंसिलिंग से होगी जिससे भ्रष्टाचार की संभावना कम होगी ।
वहीं इस गाइडलाइन से जुगाड़ की संभावनाओं को समाप्त कर दिया जिससे बिचौलियों को तगड़ा झटका लगने की संभावना है।
देखें ताजा गाइडलाइन


