शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाने के लिए दोरनापाल पुलिस ने दिया संदेश।
रोशन चौहान
दोरनापाल:–होली भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है जो हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्योहार रंगों, खुशी, मिठाइयों और उत्साह का प्रतीक है। होली मनाने का प्रारंभ एक रात पहले होता है जिसे होली की छोटी होली या होलिका दहन कहा जाता है। इसके बाद लोग अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों पर रंग फेंकते हैं, गुलाल लगाते हैं, मिठाई खाते हैं और खुशी मनाते हैं।
होली पर पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शांति
समिति की बैठक दोरनापाल थाना में दिनाँक 4/3/2023 को हो चुकी है।
इसी कड़ी में दोरनापाल पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गई है। साथ ही, सुकमा जिले के सभी नगरों में लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाने की अपील की जा रही है।
पुलिस प्रशासन की ओर से सभी नगर वासियों से की गई अपील कुछ इस प्रकार है।
क्या न करें
(1). होली में नशीले पदार्थ का सेवन न करें। (2). पानी से भरे गुब्बारों का प्रयोग न करें। (3). किसी के उपर जबरन रंग न लगावें । (4)अश्लील हरकतों एवं शब्दों का प्रयोग न करें।
(5)वाहनों पर तीन सवारी न चलें। (6)बेवजह नगर में गाड़ियों से तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर हुडदंग न करें।(7) कोई भी अंडा फोड़ होली न खेले
क्या करें
1. हरबल रंगों का प्रयोग करें।
2. यातायात नियमों का पालन करें।
3. सुरक्षा में लगें सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें। 4. होलिका दहन सुरक्षित स्थान पर करें एवं इलेक्ट्रिक खंबों एवं तारों का ध्यान रखें।
5. एक दुसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, इससे दूसरों को उनके अधिकारों की सुरक्षा मिलती है। साथ ही, नगर पंचायत अध्यक्ष व थाना प्रभारी द्वारा नागरिकों को इस बारे में जानकारी दी गई। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य लोगों को भी संबंधित नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
होली में हुडदंग
यदि किसी व्यक्ति ने होली में हुडदंग करता है और किसी दूसरे व्यक्ति या समूह को नुकसान पहुंचाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले कि तनाव का माहौल बने स्थानीय अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय कानून के अनुसार, इस प्रकार के कार्यों के लिए जुर्माने, गिरफ्तारी और दंडाधिकारी की कार्रवाई की जा सकती है।


