
एलईडी के चलचित्र से बिखरी सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा
राजिम। माघी पुन्नी मेला में मुक्ताकाशी महोत्सव मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नदी मंच क्रमांक 2 पर चल रहे छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से दर्शकों तक दिखाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है। इस बार लंबे चौड़े महोत्सव मंच के बैकग्राउंड में बड़े आकार के एलईडी सेट किया गया है। मंच के बाजू भूतेश्वर नाथ महादेव के पीछे एलईडी लगाई गई है इनके अलावा दर्शक दीर्घा पर और राजीव लोचन मंदिर तथा अटल घाट के ऊपर में एलईडी से सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा निखर रही है। नदी मंच के डोम तथा शासकीय स्टाल में भी लोग चलते हुए कार्यक्रम को नजदीक से देख रहे हैं। मेले में कुल सात एलईडी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से प्रशासन द्वारा मेले पर एलईडी की व्यवस्था करते रहे हैं लेकिन इस बार ज्यादा संख्या में लगाए जाने के कारण दूर से भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठा रहे हैं इनके साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय केबल द्वारा हो रहा है तथा यूट्यूब, फेसबुक के माध्यम से दर्शक कार्यक्रम का मजा लूट रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से देश के अलावा पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम को देखें एवं समझे जा रहे है।


