ताजा खबर

रेत अवैध उत्खनन :24 घंटे सैकड़ों हाईवा से निकल रहा है परसाबूढ़ा से अवैध रेत उच्च अधिकारी व पक्ष विपक्ष के नेताओं ने भी किया आंखें बंद

24 घंटे सैकड़ों हाईवा से निकल रहा है परसाबूढ़ा से अवैध रेत

उच्च अधिकारी व पक्ष विपक्ष के नेताओं ने भी किया आंखें बंद

लाखों घन मीटर अवैध रेत उत्खनन का कोई हिसाब नहीं

ज्वाइंट सेक्रेट्री को फोन लगाया पर उठाया नहीं

धमतरी माइनिंग अधिकारी भी नहीं उठाते संवाददाताओं का फोन

भाजपाइयों ने कलेक्टर को उग्र आंदोलन चक्का जाम की दी चेतावनी

मगरलोड – जिला धमतरी के विकासखंड मगरलोड के ग्राम भोथा, हरदी , दमका, सौनगा सहित ग्राम पंचायत परसाबूढ़ा में विगत तीन-चार माह से अंधाधुन्ध अवैध रेत उत्खनन रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है कई बार अखबारों में आने के बाद भी प्रशासन अभी तक गहरी नींद से जागी नहीं है अवैध रेत उत्खनन पैरी नदी के सीना चीर कर लाखों घन मीटर रेत को अवैध तरीके से 24 घंटा दिन और रात रेत माफिया द्वारा हाईवा निकाला जा रहा है
इसकी जानकारी भी पक्ष विपक्ष के नेताओं सहित उच्च अधिकारियों को है उसके बाद भी कोई रोक-टोक नहीं होना बड़े स्तर पर समझौता होना इंगित करता है जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना रेत माफियाओं के साथ मिलकर खनिज अधिकारी द्वारा लगाया जा रहा है

इस संबंध मे करेली बड़ी में जन समस्या निवारण शिविर पर कलेक्टर से बातचीत कर की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष होरी लाल साहू ने कहा अवैध उत्खनन पर जल्द ही रोकथाम नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन चक्का जाम किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा शासन की गौण संपत्ति को रेत माफिया द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है जिससे आसपास के ग्रामीणों में भारी असंतोष है

इस संबंध में संवाददाता ने खनिज विभाग के सेक्रेटरी एवं सेक्रेट्री डायरेक्टर से मोबाइल से संपर्क साधा लेकिन फोन रिसीव नहीं किया उन्होंने इसकी जानकारी कलेक्टर धमतरी व प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भी दी है वही धमतरी खनिज अधिकारी संवाददाताओं कि फोन रिसीव नहीं करता एसडीएम कुरूद ने इसकी जानकारी खनिज अधिकारी को देने की बात कही है

लेकिन 3- 4 माह से अवैध रेत उत्खनन पर क्या कार्रवाई होगी, लाखों घन मीटर अवैध रेत उत्खनन पर कितना जुर्माना अधिकारी जांच कर लगाएंगे या फिर मिलीभगत कर चुप्पी साध लेंगे यह भविष्य के गर्भ में है

पत्रकारों की टीम परसाबूढ़ा गाव की अवैध रेत उत्खनन की स्वयं मौका देख कर इसकी जांच की मांग प्रदेश की महामहिम राज्यपाल ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिला के प्रभारी मंत्री सहित विभिन्न जागरूक मंच व सामाजिक संगठन को जानकारी देकर रूपरेखा तैयार कर रहे हैं जिससे रेत माफिया की तानाशाही व भ्रष्टाचार में डूबी अधिकारियों का पर्दाफाश हो सके जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू सियाराम ध्रुव मंडल अध्यक्ष होरी लाल साहू पवन कुमार सेन सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर को करेली बड़ी जन समस्या निवारण शिविर में ज्ञापन सौंपा

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-31830").on("click", function(){ $(".com-click-id-31830").show(); $(".disqus-thread-31830").show(); $(".com-but-31830").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });