Advertisement Carousel
0Shares

NPS / OPS के संबंध में स्पष्ट जानकारी जारी करने जिलाधीश महोदय, जिला ट्रेजरी अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के पदाधिकारियों ने की मुलाकत कर सौपा ज्ञापन-

 

कार्मिक सम्पदा में अपलोड करने में लगेगा समय, फरवरी माह का किसी का भी वेतन न रोका जावे

जिला ट्रेजरी अधिकारी ने किया आश्वस्त

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के प्रतिनिधि मंडल जिला ट्रेजरी अधिकारी श्री तिवारी जी से मुलाकत करके एनपीएस / ओपीएस नोटराइज्ड शपथ पत्र के सम्बंध में विस्तार से चर्चा कर पक्ष रखा गया जिस पर जिला कोषालय अधिकारी ने आश्वस्त किया कि आपकी बात उच्च कार्यालय तक पहुँचा दिया जायेगा।

 

प्रतिनिधि मंडल ने टीचर्स एसोसिएशन के अपील के सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला ट्रेजरी अधिकारी को अवगत कराया कि संविलियन हुए एल बी संवर्ग के पेंशन की पात्रता के लिए सेवा अवधि की गणना का स्पष्ट आदेश वित्त विभाग से जारी करने की मांग की गई है, स्पष्ट आदेश नही होने के कारण शपथ पत्र देने में जल्दीबाजी नही करने का अपील टीचर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया है।

पेंशन निर्धारण सम्बन्धी अनेक तकनीकी पहलुओं पर जिला ट्रेजरी अधिकारी श्री बी.के. तिवारी जी से विस्तार से चर्चा की गई।

प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, जिला सचिव सुरेश केला, जिला पदाधिकारी आर.एस. कंवर, जितेंद साहू, जमशीर कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, संजय यादव, डेहर पटेल, नारायण निषाद, दिनेश निर्मलकर, देशराम कमार शामिल थे।