Advertisement Carousel
0Shares

आदर्श अधीक्षक पुरुस्कार मिला दुर्योधन मरकाम सर को :——-
आदिवासी आश्रम धवलपुर के अधीक्षक श्री दुर्योधन मरकाम सर को गरियाबंद जिले का सत्र 2022-23आदर्श अधीक्षक पुरस्कार मिला है. श्री दुर्योधन मरकाम मूलतः ग्राम घटोद निवासी पिता स्वर्गीय श्री बलिराम जोकि 25 वर्ष तक सरपंच रहे.. 5 वर्ष जनपद सदस्य भी रहे और क्षेत्र के लोकप्रिय ज्योतिष वैद्य थे. श्री दुर्योधन मरकाम पद स्थापना सर्वप्रथम प्राथमिक शाला भैसामुड़ा हुई थी.. इसके बाद वर्तमान प्राथमिक शाला खुर्शीडीही (मोहदा ) पदस्थ है और अतिरिक्त प्रभार के रूप में आदिवासी आश्रम धवलपुर मे प्रभार मिले हैं. आदिवासी आश्रम धवलपुर प्राकृतिक के मनोरमा दृश्य की बीच में स्थित है. यहां हर मामला में चाहे स्वच्छता के मामले मे चाहे पर्यावरण संरक्षण के मामले में चाहे अध्ययन अध्यापन के मामले में हर दृष्टिकोण में जिले में नंबर वन है… अधीक्षक श्री मरकाम सर ने बताया की आगामी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा जवाहर उत्कर्ष परीक्षा प्रयास विद्यालय परीक्षा देश और राज्य के बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान के परीक्षा की तैयारी प्रत्येक विद्यार्थियों का हर शनिवार रविवार को आश्रम में तैयारी करवाया जाता है. यहां के विद्यार्थी आज भी दिल्ली पब्लिक स्कूल युगांतर पब्लिक स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय जवाहर उत्कर्ष विद्यालय प्रयास विद्यालय में अनेक जिलों कर अध्ययन अध्यापन कर रहे हैं.. आदर्श पुरस्कार मिलते ही आसपास में हर्ष का उल्लास है.. ग्राम पंचायत घटोत की सरपंच महोदया श्रीमती कीर्तिबाई कपिल जनपद सदस्य श्री राम सिंह नेताम सचिव महोदय श्री दौलतराम सोनवानी अमात्य गोंड सर्कल घटोद के उपाध्यक्ष श्री लखन सिंह नेताम एवं जे सी सी क्रिकेट क्लब घटोद ग्राम चिंदाभाठा के आदर्श बाल लीला मण्डली एवं पंच के साथ-साथ मोहदा पंचायत सरपंच समस्त ग्रामवासी और धवलपुर पंचायत के सरपंच सहित आसपास के लोगो ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दिये….