ताजा खबर

बूढ़ा तालाब से ही 15 फरवरी को निकलेगी महासंघ की ध्यानाकर्षण रैली ,,,,,,,l

बूढ़ा तालाब से ही 15 फरवरी को निकलेगी महासंघ की ध्यानाकर्षण रैली ,,,,,,,l


आज 6 फरवरी को मंत्रालय में देंगे अल्टीमेटम ,,,,,,,,,,,
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने 15 फरवरी को राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल से ही 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 बजे से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन कर दोपहर तीन बजे ध्यानाकर्षण रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है,महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी महासचिव ओ पी शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि महासंघ की कोर कमेटी की बैठक आज स्वास्थ कर्मचारी संघ के कार्यालय में प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे मंत्रालय कर्मचारी संघ के महेंद्र सिंह राजपूत,तीरथ लाल सेन, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के रोहित तिवारी , स्वास्थ कर्मचारी संघ के आलोक मिश्रा,अश्वनी गुरदेकर ,संचनालय कर्मचारी संघ के डा जितेंद्र सिंह ठाकुर,लघु वेतन कर्मचारी संघ के सुजान सिंह विद,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पी आर साहू ,शिक्षक कांग्रेस के पवन श्रीवास्तव सुनील यादव , करन सिंह अटेरिया कर्मचारी अधिकारी संघ ,दीपक देवांगन कोषालय कर्मचारी संघ सतीश पसेरिया आदि घटक संघों के प्रांताध्यक्ष शामिल हुए ,पदाधिकारियों ने 6 फरवरी को मंत्रालय में संयोजक अनिल शुक्ला ,,मंत्रालय के महेंद्र राजपूत ,जितेंद्र सिंह ठाकुर आदि के नेतृत्व में मुख्यसचिव के नाम अल्टीमेटम सौंपने का फैसला किया गया है महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार का चुनाव के पूर्व यह अंतिम बजट है अतः जनघोषणा पत्र 2018 एवम महासंघ की ओर से कर्मचारियों के हित में उठाए गए मुद्दों का बजट में समावेश किया जाना चाहिए, महासंघ राज्य के कर्मचारियों एवम पेंशनरों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता , केंद्रीय दर पर गृह भाड़ा भत्ता,लिपिकों एवम स्वास्थ कर्मियों की वेतन विसंगति, शिक्षक एल बी संवर्ग एवम प्रधान पाठको को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने,,संविदा एवम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियमितीकरण ,240 दिनों की बजाय 300 दिनों का अवकाश नगदी करण,दिवंगत शिक्षाकर्मियों के आश्रितो को शिक्षा विभाग में तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने सहित जन घोषणा पत्र में उल्लेखित मुद्दो को बजट 2023 में समावेश कर विधान सभा में घोषणा की जानी चाहिए । श्री तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले चार वर्षो में कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रही है तो पांचवे वर्ष में बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आंदोलन करने पर ही रोक लगाने पर आमादा है ,राज्य सरकार अगर कर्मचारियों को 5% डी ए, तथा पिछले डी ए का एरियर्स दे दे तो कर्मचारी क्यू प्रदर्शन करेगा ,,सी एम श्री बघेल ने 17 फरवरी 2019 को लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने की घोषणा की,, स्वास्थ मंत्री ने स्वास्थ कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करने की घोषणा 2020 में की किंतु कार्यवाही नही की गई ,इसी तरह पुरानी पेंशन की घोषणा विधान सभा में की गई किंतु क्रियान्वन इस तरह से किया जा रहा है कि ढाई लाख शिक्षक एल बी को कोई फायदा नही मिल पा रहा ,पुलिस कर्मी हो या संविदा कर्मी , शिक्षा कर्मी हो या स्वास्थ कर्मी ,लिपिक वर्गीय कर्मचारी हो या चतुर्थ श्रेणी कर्मी सरकार किए गए वादों को चार वर्षो से अनसुना करती रही वही पांचवे वर्ष कर्मचारियों को भी कुचलना चाह रही है किंतु महासंघ 15 फरवरी को धरना स्थल से ही ध्याना कर्षण रैली कर बजट सत्र में कर्मचारियों से किए वादे पूरे करने ज्ञापन सौंपा जाएगा ।महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला ने भी धरना स्थल बदलने की बजाय सरकार से अपनी नियति बदलने का आग्रह किया है। संजय तिवारी प्रवक्ता

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-31631").on("click", function(){ $(".com-click-id-31631").show(); $(".disqus-thread-31631").show(); $(".com-but-31631").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });