Advertisement Carousel
0Shares

 

 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के टी संवर्ग के प्राथमिक प्रधानपाठकों की पदोन्नति उपरांत पदस्थापना हेतु आज बालक हाईस्कूल गरियाबंद में काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो गई सुबह 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान ने काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ करवाई।काउंसिलिंग क्रम में दिव्यांग महिला दिव्यांग पुरुष महिला उपरांत  शेष का काउंसिलिंग किया जाएगा।

काउंसिलिंग में  डीईओ डीएस चौहान,बीईओ आरपी दास,बीआरसीसी तेजेश शर्मा, सीएसी अनूपकुमार महाडिक,नंदकुमार वर्मा,रामकुमार ध्रुव,सहायक संचालक पैकरा,लिपिक दीवान सहित शिक्षा विभाग का अमला मौजूद रहा।