छत्तीसगढ़ समाचार

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने रायगढ़ के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली

जिला पंचायत अध्यक्ष मान. निराकार पटेल ने ली विकासखंड रायगढ़ के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक

👉बैठक में मेडिकल टीम रायगढ़ ने फाइलेरिया संबंधी जागरूकता की दी जानकारी

रायगढ़ :- जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ अध्यक्ष माननीय निराकार पटेल की अध्यक्षता,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री जी आर जाटवर के कुशल निर्देशन, एबीईओ रायगढ़ द्वय श्री डी पी पटेल एवं श्री अनिल कुमार साहू के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नटवर रायगढ़ में विकासखंड अंतर्गत स्थित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। विदित हो कि, विकासखंड रायगढ़ अंतर्गत स्थित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक लिए जाने संबंधी निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय निराकार पटेल ने दिनांक 18 जनवरी 2023 को चर्चा के दौरान दिए थे, जिसके परिपालन में रायगढ़ जिले के सभी विकास खंडों के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य की समीक्षा बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गई थी,इसी अनुक्रम में 1 फरवरी 2023 को विकास खंड रायगढ़ अंतर्गत स्थित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की उक्त समीक्षा बैठक आहूत की गई थी। उल्लेखनीय है कि,उक्त समीक्षा बैठक में शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को बैठक के एजेंडा में शामिल विभिन्न बिंदुओं से सम्बंधित जानकारी सहित उपस्थित होने निर्देशित किया गया था,जिस पर माननीय श्री निराकार पटेल जी द्वारा बिंदुवार चर्चा परिचर्चा करते हुए समीक्षा करते हुए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को विशेषकर आगामी बोर्ड परीक्षाओं में रायगढ़ जिले से बोर्ड परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में रायगढ़ जिले के विद्यार्थियों के स्थान सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

👉बैठक के एजेंडा में ये बिंदु रहे शामिल

सेजस रायगढ़ में हुई उक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ मान.निराकार पटेल ने महतारी दुलार योजना,जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति,नवोदय विद्यालय परीक्षा,निरीक्षण, पाठ्यक्रम पूर्णता, शिक्षा का अधिकार(आर.टी.ई),उपचारात्मक शिक्षा, तिमाही व छ:माही परीक्षा परिणाम, यू डाइस कोड की ऑनलाइन एंट्री,मान्यता, एवं वार्षिक परीक्षा हेतु बच्चों के बेहतर परिणाम हेतु कार्य योजना आदि बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा करते हुए समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए*

बैठक में रायगढ़ मेडिकल टीम ने फाईलेरिया संबंधित जागरूकता की दी जानकारी

रायगढ़ जिले में तेजी से पांव पसारते फाइलेरिया रोग से बचाव व जागरूकता से संबंधी जानकारियों के प्रचार प्रसार हेतु रायगढ़ जिले की मेडिकल टीम भी उक्त बैठक में उपस्थित रही। जिसमें बीएमओ लोइंग डॉक्टर प्रदीप राठौर, कोऑर्डिनेटर अर्बन रायगढ़ श्री प्रभुदत्त बस्तिया,डॉक्टर काकोली पटनायक, डॉक्टर वैभव डयोडिया की टीम ने फाइलेरिया रोग के लक्षण,रोग के कारण व रोकथाम के उपाय संबंधी विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सारगर्भित जानकारी प्रदान की*

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-31448").on("click", function(){ $(".com-click-id-31448").show(); $(".disqus-thread-31448").show(); $(".com-but-31448").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });