Advertisement Carousel
0Shares

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह
रॉक बैंड की प्रस्तुति से झूमे दर्शक
आधुनिक के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों की दिखी जुगलबंदी*
धमतरी जिले ने 51 पारंपरिक वाद्य यंत्रों का वादन कर दी सुमधुर प्रस्तुति

 

 

युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह दिखाई दिया। 15 से 40 आयु वर्ग में रायपुर संभाग के धमतरी जिले ने 51 पारंपरिक वाद्य यंत्रों का वादन कर रॉक बैंड की सुमधुर प्रस्तुति दी। तबला, हारमोनियम के साथ चिकारा,लबाडा, मृदंग जैसे वाद्य यंत्रों के वादन से आधुनिकता के साथ पारंपरिकता की जुगलबंदी दिखाई दी।