
गरियाबंद। जिले में चल रही प्रधानपाठक पदोन्नति के पदस्थापना के लियॆ होने वाली काउंसिलिंग तिथि में अचानक फेरबदल का आदेश जारी हो गया फिंगेश्वर ब्लॉक मे गत दिनों हुये काउंसिलिंग मे महिला शिक्षिकाओं ने विवाद खड़ा कर दिया था।
20 -25 जनवरी तक चलने वाली काउंसिलिंग में 20 जनवरी देवभोग,21को फिंगेश्वर का संपन्न हो चुका है।
वहीं फिंगेश्वर ब्लॉक की काउंसिलिंग विवाद के चलते रद्द हो गई हैअब पुनः नये सिरे से 27जनवरी को होगी,गरियाबंद 2 फरवरी,छुरा3फरवरी,चार फरवरी मैनपुर को होगी।


