
Breaking news :रिटायर्ड रेंजर ने रिटायर्ड एस डी ओ के विरुद्ध लोक आयोग में दर्ज कराया प्रकरण
✍ऋतु सोम
गरियाबंद। वन विभाग में हुये भ्रष्टाचार की लड़ाई में अब विभाग के लोग ही एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे घटना पूर्व रेंजर बी एल पटेल ने पूर्व एस डी ओ आर सी मेश्राम के विरुद्ध शासकीय वाहन के दुरुपयोग का मामला लोक आयोग में दर्ज कराया है।
धवलपुर वन परिक्षेत्र के पूर्व रेंजर वर्तमान में सेवानिवृत बी एल पटेल ने गरियाबंद के पूर्व उप वन मंडल अधिकारी आर सी मेश्राम वर्तमान संविदा प्रतिनियुक्ति पर तेंदूपत्ता कार्य में संलग्न है बालोद में कार्यरत है के विरुद्ध शासकीय वाहन के दुरुपयोग का प्रकरण दर्ज कराया है आर सी मेश्राम अपने सेवाकाल में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी रहे है ऊंची पहुंच और सेटिंग के बल पर डी एफ ओ भानुप्रतापपुर और अब रिटायर्ड होने के बाद भी संविदा में बालोद में काम कर रहे है गरियाबंद एस डी ओ के पद पर रहते इनके विरुद्ध कैंपा मद में तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जांच में दोषी होने के बाद भी मामला को रफा दफा करवा कर सारा आरोप डिप्टी रेंजर के ऊपर डलवा कर ट्रांसफर करवा कर निकल लियॆ।
अब इनके ही अधीनस्थ रेंजर रहे बी एल पटेल ने मोर्चा खोल कर प्रकरण लोक आयोग में दर्ज करवा दिया है वहीं गरियाबंद पदस्थापना के दौरान इनके भ्रष्टाचार की फ़ाइल भी शीघ्र लोक आयोग पहुंचेगी लोग इसकी तैयारी कर लिये है वहीं दागी व्यक्ति को संविदा नियुक्ति देकर सरकार की बदनामी करने की कोई कोर कसर वन विभाग नहीं छोड़ रहा।


