Advertisement Carousel
0Shares

 

गरियाबंद पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ।

यातायात एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी हेतु दिनांक 11.01.2023 से 17 .01. 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाई जाएगी।

गरियाबंदः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज दिनांक 11/01/2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गरियाबंद नगर के बस स्टैंड से हेलमेट रैली निकालकर यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया, यह कार्यक्रम दिनांक 11 .01.2023 से 17.01 2023 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में जानकारी हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील किया गया कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाए, शराब पीकर वाहन न चलाने व दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाने ,वाहन चलाते समय मस्ती नहीं करने ,वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने ,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने ,वाहन संबंधी सभी दस्तावेज रखने एवं घर में छोटे बच्चों को वाहन ना देने हेतु कहां गया साथ ही साथ यातायात नियम का पालन कर यातायात पुलिस गरियाबंद के सहयोग करने हेतु अपील किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक राकेश मिश्रा, यातायात प्रभारी ASI अजय सिंह,ASI श्याम नारायण रात्रे, ASI टीकाराम ध्रुव, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।