
रायपुर। जिले में अत्यधिक ठण्ड होने के कारण एवं छात्रहित में विद्यालयीन छात्र/छात्राओं को ठण्ड से यथाय हेतु विद्यालयीन समय में परिवर्तन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 09012023 से शाला समय मेंपरिवर्तन किया जाता है। परिवर्तित समय अनुसार दो पाली में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों का समय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12:30 से सायं 05:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है।
” एक पाली में संचालित शालाएं यथावत प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक संचालित होगी।
यह आदेश जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त शाला / मदरसा विद्यालयों के
लिए लागू होगा।
” यह आदेश आगामी निर्देश तक प्रभावशील रहेगा ।
अतः उक्त परिवर्तित समय अनुसार विद्यालयों का संचालन किया जावें ।


