
गरियाबंद 03 जनवरी 2023/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 50 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में फिंगेश्वर के जोतबाई ने पट्टा प्रदान करने, ग्राम पसौद के मुकुंद साहू ने निजी वाहन की आर.सी. बुक नहीं देने, ग्राम पोटिया के दिनाबाई ने ऋण पुस्तिका प्रदान करने, ग्राम बोईरगांव के देवीसिंह ने वन अधिकार पत्रक, ग्राम गोहरापदर के मेघनाथ नागेश ने केसीसी कर्ज माफी के संबंध में, ग्राम आमदी के अशोक सदाराम ने अपने हिस्से की भूमि प्रदान करने, ग्राम नहरगांव के पिकेंश्वर निषाद ने मजदूरी राशि दिलाने, ग्राम आमदी के योगेश्वर लाल ने पशु शेड निर्माण के संबंध में तथा ग्राम सढ़ौली के पुष्टिकर कृषाणु ने जॉब कार्ड में नाम दर्ज कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।


