Advertisement Carousel
0Shares
राजस्व के लंबित प्रकरण निराकरण पर ध्यान दे अधिकारी – कलेक्टर

गरियाबंद 03 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज राजस्व विभाग के अधिकारियों के साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को विभाग के लंबित प्रकरण के त्वरित निराकरण पर विशेष ध्यान देने कहा है। उन्होंने समय-सीमा के बाहर प्रकरणों के लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्धारित तिथि तक प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिये। आज की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के बाहर वाले अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन,  सीमांकन, जमीन डायवर्सन के प्रकरणों का तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम को समय-सीमा के बाहर वाले प्रकरणों को सूचीबद्ध कर अनुविभागवार आगामी बैठक में आवश्यक कार्यवाही के साथ लाने के निर्देश दिये। बैठक में वन भूमि अधिकार पट्टे के नये आवेदन, राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर किसान पंजीयन, 6-4 प्रकरण, राजीव युवा मितान क्लब गठन और वृक्ष कटाई के प्रकरण पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, सभी एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित थे।