
जांजगीर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जांजगीर इकाई ने संविलियन पूर्व बकाया समस्त प्रकार की एरियर्स राशि अविलंब भुगतान कराने के संबंध में ज़िलाध्यक्ष श्री रविन्द्र राठौर की अगुवाई में टीम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला जांजगीर चांपा डाक्टर ज्योति पटेल से ज्ञापन सौंपकर जल्द निराकरण करने की मांग की।
विदित हो कि शिक्षक (पंचायत)संवर्ग का वर्ष 2018 संविलियन पूर्व समयमान वेतनमान, नान बी.एड., डी.एड., निम्न पद से उच्च पद, समान पद से समान पद व अन्य एरियर्स राशि भुगतान हेतु लंबित है । जिस संबंध शासन द्वारा शिक्षक (पंचायत)संवर्ग के समस्त प्रकार के एरियर्स राशि के भुगतान हेतु 264 करोड़ की राशि का आबंटन किया गया है । जिसमें हमारे जांजगीर जिला को 40286108 (चार करोड़ दो लाख छियासी हजार एक सौ आठ रू.) आबंटन किया गया है ।
इसलिए शिक्षक (पंचायत) संवर्ग जिला-जांजगीर-चाम्पा के समस्त विकासखंडों के शिक्षकों का एरियर्स राशि अविलंब भुगतान करने की माँग की गई ।
आज ज्ञापन सौंपने हेतु ज़िलाध्यक्ष श्री रविन्द्र राठौर, जिला सचिव श्री दिनेश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार भारती, जिला प्रवक्ता श्री देवेन्द्र तिवारी, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मधु कारकेल, जिला अनुशासन प्रमुख श्री सुरेश साहू, श्री कृष्ण कुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष अकलतरा, श्री रमाकान्त परौहा ब्लाक कोषाध्यक्ष अकलतरा, श्री अजय मधुकर ब्लाक अध्यक्ष पामगढ़, श्री रेशम लाल जायसवाल, श्री खिलावन प्रसाद रात्रे, श्री दीपक कुमार यादव, श्री रमेश कुमार यादव आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।


