Advertisement Carousel
0Shares

भरदा में दिन-रात चक्का जाम से राहगीरों आम जनताओ की बढ रही परेशानी

मेघा मगरलोड मुख्य मार्ग में सुबह से रात तक चक्का जाम , रोड में ग्रामीणों द्वारा बैठकर कर रहे हैं भोजन

 

 

भरदा में दिन-रात चक्का जाम से राहगीरों आम जनताओ की बढ रही परेशानी

मेघा मगरलोड मुख्य मार्ग में सुबह से रात तक चक्का जाम , रोड में ग्रामीणों द्वारा बैठकर कर रहे हैं भोजन

 

संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

मगरलोड – धमतरी जिला के विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत भरदा के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर रात में भी ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में बैठकर भोजन कर रहे हैं ग्रामीण ऊगेश्वर हेमलाल देवाराम थानू हीरालाल सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि गांव में मनरेगा कार्य के तहत कच्ची सड़क बनाना है जिसमें गांव की कुछ ग्रामीण लोग कच्ची सड़क बनाने का विरोध कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में लगातार रोष पनप रहा है शासन की उदासीनता के कारण मगरलोड मेघा जाने की मुख्य मार्ग में सोमवार को सुबह से चक्का जाम कर रात में भी राहगीरों को रोक कर आवागमन करने नहीं दिया जा रहा है जिससे राहगीर आम जनताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग को प्रशासन से हल करने की मांग किया जा रहा है नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन के चेतावनी देकर आज सोमवार से चक्का जाम कर दिए हैं इस चक्का जाम में सिहावा के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम , भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यदु, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव सरपंच भरदा गेंदा गजेंद्र के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हैं राहगीरों एवं आम जनताओ ने अति शीघ्र ही चक्का जाम को हटाने की मांग प्रशासन से किया है