
गरियाबंद 23 दिसम्बर 2022/ जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की बेस्ट प्रेक्टिसेस/दिये गये सेवाओं तथा शिकायतों के निराकरण की जानकारियां दी गई। कार्यशाला में ग्राम पंचायत फुलकर्रा में महिला स्व सहायता समूह की गतिविधियां, देवभोग क्षेत्र में वनोपज संग्रहण समूह की गतिविधियां तथा कैम्पा मंद से नरवा विकास कार्यक्रम की वीडियो प्रदर्शित की गई। कलेक्टर श्री मलिक ने अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी के तहत विभागों के लिए अधिसूचित सेवाएं, सीपीग्राम्स तथा जनचौपाल के आवेदन लंबित न रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई,एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर देवांगन सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


