
राष्ट्रीय गणित दिवस पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए —
—— सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में श्री निवास रामानुजन आर्यभट्टम के जन्मदिन पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संतोष निराला ( पीएचडी एमएससी एवं व्याख्याता एंजेल्स एंगलो हाई स्कूल गरियाबंद ) अध्यक्षता श्रीमती विनोदिनी मिश्रा ( अध्यक्ष भदेश्वर नाथ बालसंस्कार समिति गरियाबंद ) विशेष अतिथि श्री सत्य प्रकाश मानिकपुरी ( उपाध्यक्ष) विशेष अतिथि श्री शुभम वर्मा ( ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट संचालक गरियाबंद) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संतोष निराला ने कहा आज गणित का हर क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है यह जीवन का अभिन्न अंग है. हमारे देश के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन जी का जन्म 22 दिसंबर 18 87 को हुआ था. इन्होंने अपने ही प्रयास में लगभग 3884 प्रेमय 3900समीकरण. इनमें से बहुत सारे प्रमेय सिद्ध हुए हैं. कार्यक्रम में चित्रकला रंगोली तत्कालिक भाषण निबंध प्रतियोगिता उल्टी गिनती प्रश्न मंच एवं गणित से संबंधित खेल संपन्न हुए. कार्यक्रम मुख्य रूप से राजिम विभाग के विभाग समन्वय श्री मानिक लाल साहू एवं प्राचार्य तथा समस्त अचार्य दिदिया उपस्थित रहे.


