
खैरागढ़। सहायक शिक्षक फेडशन की आज फिर दिखी जबरदस्त एकता
लंबे वर्षों बाद सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक की सौगात से सहायक शिक्षकों में हर्ष का माहौल है और इस तारतम्य में बहुत सारे सहायक शिक्षक प्रधान पाठक के रूप में अपने स्कूल ज्वाइन भी कर चुके हैं
इस दरमियान अन्य संगठनों के द्वारा लगातार दिग्भ्रमित, दुष्प्रचार और अपने सहायक शिक्षकों को भड़काने, एकता को तोड़ने का भरपूर काम करते रहा फिर भी हमारी एकता लगातार बनी रहे और लगभग केसीजी में 63सहायक शिक्षकों ने प्रधान पाठक के लिए संशोधन हेतु अभ्यावेदन पेश किया था महीना बीतने को है पर दुर्भाग्य है कि आज तक संशोधन सूची जारी नहीं हुआ है जिस पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आज सैकड़ों की संख्या में जिला शिक्षा अधिकारी (ओएसडी) खैरागढ़ से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमें सहायक शिक्षकों में जबरदस्त एकता का माहौल दिखा और सभी साथियों से पिछले कुछ दिनों पहले मनमुटाव और दूसरे संगठनों के द्वारा जबरदस्ती बरगलाने पर भी चर्चा हुआ और बाकी साथी जो उपस्थित थे उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में हम अपना स्कूल ज्वाइन करना चाहते हैं तत्काल संशोधन सूची जारी करने की मांग करते हैं इस पर रामलाल साहू जिला अध्यक्ष के अगुवाई में डीईओ श्रीमान राव साहब से लंबी चर्चा हुई एवं तत्काल सूची जारी करने उसके पश्चात पूरक सूची का भी मांग किया गया जिस पर जिला शिक्षा* *अधिकारी ने बहुत ही जल्द इस पर कार्यवाही करने की आश्वासन दिया जिस पर सभी साथियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं सहायक शिक्षक फेडरेशन की एकता पर जोर दिया और बहुत जल्द संशोधन सूची जारी होने की संभावनाएं जताई ज्ञापन कार्यक्रम में आज प्रणब महोबे, भगवती प्रसाद सिन्हा कोठारी ,ढुलेश्वर दास साहू, हब्बू राम कंवर, संजू कंवर,सुकालू राम साहू ,विक्की नेताम ,संतोष तोड़े ,शरद साहू ,सुधीर नायक लुमेश्वरी साहू, कमलेश चंदेल, सतीश पांडे ,चंद्रकिरण ठाकुर, कन्हैया साहू तीरथ साहू, हेमंत साहू ,ज्योति केहरी, आशा महिपाल एवं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहा अंत में सभी ने कहा बचे हुए सभी साथी की संशोधन सूची जल्दी जारी हो हम भी जल्द ज्वाइन लेना चाहते हैं उसके पश्चात बचे बाकी सहायक शिक्षक साथियों के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले ही वेतन विसंगति के लिए पूरी एकता और ताकत के साथ लड़ाई लड़ेंगे हम किसी भी संगठन के बरगलाने में या बैनर तले बिल्कुल नहीं जाने वाले हैं
उक्त जानकारी रामलाल साहू जिलाध्यक्ष केसीजी ने दिया


