Advertisement Carousel
0Shares

 

 

धमतरी। जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने जिले कें व्याख्याता एलबी कोआहरण संवितरण का अधिकार दिया है शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करेली छोटी जिला धमतरी के आहरण संवितरण का अधिकार
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मगरलोड जिला धमतरी को अधिकृत किया गया है।उक्त आदेश को अधिक्रमित करते हुये संस्था एवं अधिनस्थ संस्थाओं की स्थापना हेतु निधियों काआहरण कोषालय से करने हेतु श्री नंदकुमार साहू, व्याख्याता एल०बी० शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करेली छोटी (ई संवर्ग) को आगामी आदेश तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करेली छोटी (ई संवर्ग) (1320020) का आहरण संवितरण अधिकारी प्राधिकृत किया जाता है।