Advertisement Carousel
0Shares

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने समीक्षा बैठक के समय में परिवर्तन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु सुघ्घर पढ़वईया योजना चलाई जा रही है जो की बहुत ही सुघ्घर एवं पूर्णता स्वैच्छिक और स्वप्रेरणा पर आधारित है यह योजना उनके लिए है जो अपने विद्यार्थियों को ऊंची उड़ान के लिए पंख देना चाहते हैं जिसका सहायक शिक्षक फेडरेशन के सीजी पूर्ण समर्थन करता है इसी तारतम्य में जोन वार कार्यरत समस्त शिक्षक, बच्चों की गुणवत्ता सुधार (ग्रेडिंग) डॉ.प.पु.ब.उ.मा.खैरागढ़ (विज्ञान भवन )में दिनांक 14.12 .2022 को आयोजित किया जिसमे, बल्देवपुर, प्रकाशपुर, चिचोला, टोलागांव संकुल समस्त शिक्षक उपस्थित रहा जिसमें खैरागढ़ ब्लॉक के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री अमरिका देवांगन जोकि नोडल अधिकारी है उन्होंने बड़े ही सादगी पूर्ण स्कूल वार सभी शिक्षकों से बच्चों की जानकारी कौन से ग्रेड में है हमें उनकी कमजोरी एवं उसके ग्रेट को अपग्रेड करने के लिए क्या मेहनत करने की आवश्यकता है और कैसे किया जा सकता है बड़े ही शालीनता पूर्वक सभी शिक्षकों से चर्चा किया जिसमें समस्त शिक्षक साथियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं नोडल अधिकारी के कार्य की प्रशंसा किया जिसमें मैं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सीजी के जिलाध्यक्ष रामलाल साहू खुद उपस्थित रहा और मैंने खुद देखा कि हमारे जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान राव सर एवं नोडल अधिकारी सुश्री अमरिका देवांगन की समीक्षा बैठक बहुत ही कारगर एवं प्रशंसा योग्य रहा इस पर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने नोडल अधिकारी की इस कार्य का प्रशंसा किया और हम खुद चाहते हैं कि इस प्रकार का प्रशिक्षण समय समय पर होता रहे ताकि बच्चों की गुणवत्ता पर कोई असर ना पड़े ऐसे प्रशिक्षण से शिक्षक एवं बच्चों का गुणवत्ता पर निखार आता है अंत में नोडल अधिकारी सुश्री अमरिका देवांगन ने कहा कि किसी भी शिक्षक को किसी प्रकार का बच्चों के पढ़ाई में दिक्कत आता है तो सीधे मुझसे संवाद करके उनका हल किया जा सकता है और आप सबको इस पर भरपूर सहयोग करने के लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं जिस पर सहायक शिक्षक फेडरेशन एवं उपस्थित सभी शिक्षको ने समय परिवर्तन के लिए डीईओ साहब राव सर एवं नोडल अधिकारी मैडम देवांगन जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।