Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के गिरहोला निवासी नवपदोन्नत प्रधान पाठक गुलाल सांण्डे का आज गरियाबंद स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के पास अचानक हार्टअटैक आने से अस्पताल ले जाते रास्ते मे निधन हो गया।

ज्ञात हो की गरियाबंद जिले मे लंबित पदस्थापना के चलते पदोन्नत उपरांत कार्यभार ग्रहण नही कर पाये और दिवंगत हो गये श्री सांण्डे सरलस्वभाव के शिक्षक थे उनके निधन से शिक्षक जगत मे दुःख का माहौल है।