Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद।गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर को आज सीएम भूपेशबघेल ने हटाने के निर्देश दिये जिसका विधिवत आदेश अभी नही आया है संभवतः एक दो दिन आ जाएगा।

नियम विरुद्ध खरीदी,स्थानातंरण के बाद चर्चा मे रहे जिला शिक्षा कार्यालय से नियम विरुद्ध राजनैतिक दबाव बना कर ट्रांसफर करवा दिये तथ्यों को ताक मे रख कर फर्जी आपत्र 51शिक्षको को पदोन्नति दे दिये कहा जाता है की जो भी नियम विरुद्ध कार्य जिला शिक्षा कार्यालय मे हुआ उक्त सभी मे शिक्षाविभाग के प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे एक शिक्षक पर जाता है जिस पर खेलगढ़ियां मे नियम विरुद्ध खरीदी का आरोप लगा है जिनके विरुद्ध जाँच भी हो चूंकि है उसके सलाहकारी ने डीईओ करमन खटकर की नैया डुबो दी।

डीईओ साहब के सीधे पन का उसके सहकर्मी और राजनीतिक लोग उठा लियॆ फंस गये साहब।