गरियाबंद। गरियाबंद जिले के शिक्षको की पदोन्नति मे पदस्थापना मे हो रही लेट लतीफी को लेकर 2दिसंबर को आयोजित एक दिवसीय धरना स्थगित हो गई है सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने गत दिनो अपर कलेक्टर अविनाश भोई से मुलाकात कर चर्चा उपरांत आंदोलन स्थगित कर दिया। वहीआंदोलनकारियों को पर्याप्त समर्थन नही मिलने के साथ पदस्थापना का निर्णय डीपीआई कार्यालय से तय होने के चलते जिला स्तर पर आंदोलन फुस्स हो गया वही शिक्षक संगठनो की निष्क्रियता के चलते खुल कर मुद्दे पर कोई सामने नही आ रहा जिसके चलते जिले के पदोन्नति प्राप्त शिक्षक दंश झेल रहे।
उल्लेखनीय बात यह है की एक शिक्षक संगठन का जिलाअध्यक्ष और कई पदाधिकारी भी फर्जी शिक्षकसूची मे दर्ज है।


