Advertisement Carousel
0Shares

 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में आज से तय पांच दिवसीय प्रधानपाठक पदोन्नति  कें लियॆ बुलाई गई पदस्थापना काउंसलिंग अचानक स्थगित हो गई जिला शिक्षाअधिकारी ने बताया की जेडी कार्यालय कें प्रतिनिधि कें नहीं पहुंचने से काउंसलिंग स्थगित हुई है अगली तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

प्रथम दिवस आज देवभोग ब्लॉक कें76 शिक्षकों की काउंसलिंग होनीथी वहीं2सौ किलोमीटर से भूखे प्यासे पहुंचे शिक्षकों ने आक्रोश जाहिर किया। 

वहीं गरियाबंद में काउंसलिंग स्थगित होने का कारण 51 शिक्षकों की जिनकें नाम पदोन्नति सूची में दर्ज है जिस पर विवाद है।