Advertisement Carousel
    0Shares
    शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोककला महोत्सव हेतु प्रविष्टियां 30 नवंबर तक आमंत्रित

    गरियाबंद 23 नवम्बर 2022/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति, आदिवासी लोक कला महोत्सव वर्ष 2022-23 हेतु 30 नवम्बर 2022 के शाम 5 बजे तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। महोत्सव के आयोजन हेतु गरियाबंद जिले के प्रतिभागी आदिवासी लोक कला नर्तक दलों से जो कि पारम्परिक लोक कला जैसे गीत, लोक गायन तथा लोक वाद्य में रूचि रखते है, उनसे शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक कला महोत्सव हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। उक्त संबंध में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 56 में संबंधित शाखा प्रभारी से विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।