गरियाबंद। गरियाबंद जिले मे प्रशासनिक स्थानांतरण के बाद भी स्थानांतरित शालाओं मे कार्यभार ग्रहण नही करने वाले छुरा ब्लॉक के नौ सहायक शिक्षको को निलंबित किया जाएगा साथ ही अनुशासनहीनता कर शासकीय आदेश की अवहेलना करने पर इन नौ सहायक शिक्षको के सर्विस बुक मे अनुशासनहीनता दर्ज करने के आदेश जिला कलेक्टर प्रभात मलिक ने दिये है कलेक्टर ने पत्रकारों के सवाल के जवाब मे बताया की विगत कुछ माह पूर्व जिला स्तरीय स्थानांतरण हुआ था जिसमे छुरा ब्लॉक के नौ शिक्षको का तबादला मैनपुर ब्लॉक हुआ था स्थान्तरित शिक्षको ने स्थानातंरण के बाद भी स्थानांतरित शालाओं मे उपस्थिति नही देकर आदेश की अवहेलना की जिससे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए निलंबित करने के संकेत दिये है साथ ही इनके सर्विसबुक मे कड़ी टिप्पणी दर्ज की जाएगी।


