जशपुर। जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने जिले के इस वर्ष रिटायर होने वाले शिक्षको की सूची जारी की है जिनमे प्रधानपाठक और एल बी संवर्ग के शिक्षक शामिल है वही अधिकतर एलबी संवर्ग के शिक्षक अपनी पुरानी पेंशन को लेकर चिंतित है की हमको पुरानी पेन्शन मिलेगी या यू ही बुढ़ापे मे बिना सहारे सेवानिवृत हो जाएंगे।

देखे सूची
Retirment Order 2023_PS (HM)_asstt. Teach._AG_Peon


