ताजा खबर

पदोन्नति नही कर पाने वाले 13 डीईओ के विरुद्ध मंत्रालय मे दिया शिकायत ,एक सप्ताह के भीतर प्रधान पाठक पदो में पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई तो होगा मंत्रालय और संचालनालय का घेराव…..

13 से अधिक जिला शिक्षाधिकारीयों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग……
यदि एक सप्ताह के भीतर प्रधान पाठक पदो में पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई तो होगा मंत्रालय और संचालनालय का घेराव….
प्रांताध्यक्ष पहुंचे मंत्रालय ….. सौंपा ताबड़तोड़ ज्ञापन….. सभी गैर पदोन्नत जिलों के डीईओ की शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव एवं संचालक से…..

 

 

रायपुर //-
राज्य के राजधानी रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, न्यायधानी बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, कोंडागांव, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, शक्ति सहित लगभग तेरह डीईओ के खिलाफ आज “छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक/यूडीटी मंच” के राज्य इकाई ने मोर्चा खोल दिया।
यह बात उल्लेखनीय है कि उक्त सभी लगभग 13 जिला शिक्षाधिकारियो द्वारा प्राथमिक प्रधान पाठक के पदो पर पदोन्नति में घोर लापरवाही बरतते हुए राज्य सरकार के मौखिक आदेश का खुल्लम-खुल्ला उलंघन किया जा रहा है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू आज इन्ही सारे मुद्दो को लेकर राज्य की राजधानी स्थित मंत्रालय एवं संचालनालय पहुंचे तथा प्रदेश के सभी गैर जिम्मेदार एवं लापरवाह जिला शिक्षाधिकारियो के बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालक के नाम ताबड़तोड़ ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यह भी अल्टीमेटम मंत्रालय में दिया गया है कि यदि उक्त गैर पदोन्नत जिलों में आगामी एक सप्ताह के भीतर प्राथमिक प्रधान पाठक के पदो पर काउंसलिंग पद्धति से पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई तो पूरे राज्यभर के नव पदोन्नत प्रधान पाठकों एवं पदोन्नति योग्य सहायक शिक्षकों द्वारा शासन प्रशासन को तीन दिवस पूर्व विधिवत सूचना देकर मंत्रालय एवं संचालनालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, जिलाध्यक्षगण उत्तम कुमार जोशी, महेश्वर कोटपरिहा, परमेश्वर साहू, धन्नू साहू, महेंद्र टंडन, बारत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य एवं समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर के मौखिक आदेश का पालन करते हुए प्रदेश के लगभग बीस जिलों में पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। लेकिन लगभग तेरह जिला शिक्षाधिकारियो की घोर लापरवाही एवं गैरजिम्मेदाराना रवैया के कारण लगभग तेरह जिलों में पदोन्नति प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है जिससे संबंधित जिलों के हजारों सहायक शिक्षको में संबंधित जिला शिक्षाधिकारियो के प्रति गुस्सा चरम पर है जो कभी भी जिलों में उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है।
संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण रमेश तिर्की, भुवन मंडावी, सजीत राठौर, अमित देशमुख, भूखन पटेल, रंजीत साहू, विजयभूषण द्विवेदी, नोहर लाल देवांगन, निहारिका साहू, नेहा पांडे, विनीता साहू, अजय सिन्हा, भुवनेश्वर मंडावी, दरबान एक्का, नीतू रजक, देवनारायण कश्यप, हर्ष त्रिपाठी, रंजीता कोटरे, जानकी ठाकूर, निमेष दुग्गा, नारायण शेन, शंकर सारथी, अब्दुल वाहिद खान, असरफ सेख, गीता रजक, दुधनाग देवांगन, बाबूलाल गुप्ता, बैजनाथ यादव, बनवाली विश्वकर्मा, भोज सिन्हा, हेमराज साहू, गोविंद भगत, मंजुलता साहू, सुधीर प्रधान, महेंद्र गौतम, विष्णु दुबे, सलमान खान, राधेश्याम पांडे, प्रमोद कंवर, नीरा पाठक, खेमराज रजक, गिरधर साहू, कन्हैया सिंह, गिरधर लाल, जितेंद्र मंडावी, देवी कंवर, विजेता सिन्हा, महेश पाठक, प्रीतम साहू, मूरत सेठ, राजेश चतुर्वेदी एवं गौतम शर्मा आदि ने गैर पदोन्नत सभी जिलों में सीघ्र पदोन्नति नहीं होने पर संबंधित डीईओ के तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27432").on("click", function(){ $(".com-click-id-27432").show(); $(".disqus-thread-27432").show(); $(".com-but-27432").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });