
नाबालिक पीड़िता को भगाकर पानीकुंडम (तमिलनाडु) ले जाने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
▶️ पानीकुंडम (तमिलनाडु) से सकुशल पीड़िता को थाना अमलिपदर टीम ने किया बरामद
गरियाबंद – थाना अमलिपदर में दिनांक 07/07/2019 को अपनी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर के जाने की रिपोर्ट मार धारा 363 भादवि के तहत मालम पंजीबद्ध किया गया था। मामला अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण की संवेदनशील को ध्यान में रखते हुए जिला गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थाना अमलिपदर से टीम गठित कर पीड़िता के पतासाजी में लगाया गया। पता तलाश दौरान सायबर सेल गरियाबंद से प्राप्त डिटेल के आधार पर थाना प्रभारी अमलिपदर उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम के नेतृत्व में टीम को चेन्नई के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा पीड़ित बालिका को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त आरोपी द्वारा पीड़िता को पानीकुंडम (तमिलनाडु) अपने साथ रख कर मजदूरी कार्य करता था। आरोपी लखिधर ध्रुव को हिरासत में लेकर अमलीपदर वापस लाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलिपदर उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक नकुल सोरी, आरक्षक पुलकला रवि, आरक्षक रोहित साहू, सायबर सेल टीम प्रधान आरक्षक सतीश यादव, प्रधान आरक्षक कमलेश पैकरा, आरक्षक तरूण यादव, आरक्षक भुपेन्द्र दीवान की सराहनीय भूमिका रही
*नाम आरोप* – लखिधर ध्रुव पिता चिहरा राम ध्रुव।


