Advertisement Carousel
0Shares

 

 

 

छुरा।  विकासखंड के ग्राम सोरिद में गुरुवार को महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारी को लघु फिल्म के माध्यम से दिखाया गया। राज्य महिला आयोग द्वारा निशुल्क और त्वरित न्याय दिया जा रहा है जिसमे 2 अधिवक्ता आपकी समस्याओं को सुनेंगे, न ही वकील का खर्चा लगेगा न कोई फीस लगती है ।

इसमें वाटसअप काल नंबर और QR कोड दिया जा रहा है जिसे आप अपने फोन में सेव करके रख सकते है। फोन में फोटो खींच कर इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है । महिलाओं के अधिकार एवं जागरूकता के लिए मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को विगत दिनों राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, सदस्य डॉ अनिता रावटे ने गरियाबंद में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। गरियाबंद जिले में अलग अलग जगहों पर अलग अलग विकासखंड में वीडियो दिखाकर लघु फिल्म के माध्यम से भ्रूण हत्या, लड़कियों की स्कूली शिक्षा, महिलाओं घरेलू हिंसा ,छोटे बच्चो का अपहरण और शोषण , पॉस्को एक्ट आदि के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम सोरिद में 20/10/22 को यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे स्कूली बच्चे किशोरी, गर्भवती शिशुवती एवम अन्य महिलाए साथ ही साथ सोरिद सेक्टर की सभी कार्यकर्ता मधु पीली रामहिन रेखा सुषमा सहित 24 आगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित हुई। कार्यक्रम की शुरुवात श्री मति पुष्पा देवी सिन्हा जनपद सदस्य सभापति स्वच्छ भारत मिशन द्वारा किया गया ।पर्यवेक्षक खिलेश्वरी साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव की महिलाओं और किशोरियों को अपना कानूनी अधिकार समझने में मदद होगी। यह रथ अभी छुरा विकासखण्ड में घूम कर जागरूकता अभियान चलाएगी।।