ताजा खबर

जगरगुण्डा में शिक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल आदि का किया अवलोकन

जगरगुण्डा में शिक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल आदि का किया अवलोकन

 

 

रोशन चौहान दोरनापाल:– विकासखण्ड कोण्टा के अति संवेदनशील क्षेत्र जगरगुण्डा में शासन-प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर श्री हरिस एस. दल बल के साथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आदम्मा मरकाम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, एसडीएम कोण्टा श्री बनसिंह नेताम,दोरनापाल एसडीओपी निशांत पाठक, जगरगुंडा एसडीओपी विजय राजपूत सहित स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुण्डा में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना और जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया। ग्रामीणों खासपारा में बोरिंग संधारण की छोटी सी मांग रखी जिसे कलेक्टर ने जल्द दुरूस्त करने के निर्देश जनपद सीईओ कोण्टा को दिए। शासन-प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिससे क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ शीघ्र पहुंचाया जा सके।

चिकित्सा स्टॉफ की सेवा भावना से प्रभावित होकर की प्रशंसा

 


कलेक्टर एवं एसपी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित 5 बिस्तर प्रसुति वार्ड में भर्ती महिलाओं से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से चर्चा करते हुए दवाओं की उपलब्धता, दर्ज मरीज संख्या और क्षेत्र के ग्रामीणों का स्वास्थ्य स्तर आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना।
कलेक्टर श्री हरिस एस. ने जगरगुण्डा उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. भीमा नायक, स्टॉफ नर्स फैमा खलखो और खुमेश बड़केल तथा आरएमए विपिन ठाकुर के सेवा भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने जगरगुण्डा जैसे दुर्गम क्षेत्र में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने और मरीजों के प्रति आत्मीय स्वभाव रखने के लिए खलखो को खूब सराहा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा जगरगुण्डा में 30 बिस्तर उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की गई है। जगरगुण्डा क्षेत्र वासियों को जल्द ही इसकी सौगात मिलेगी।

*हाई स्कूल भवन में शीघ्र विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश*
जगरगुण्डा के नवनिर्मित हाईस्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यथाशीघ्र विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुराने जर्जर भवन की भी मरम्मत करने को कहा। उन्होंने जगरगुण्डा में पीडीएस दुकान एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण का अवलोकन किया और शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बाजार स्थल का अवलोकन करते हुए आमजनों को ग्राम स्तर पर ही रोजमर्रा की सामाने उपलब्ध कराने के लिए जल्द की साप्ताहिक बाजार प्रारम्भ करने कहा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26957").on("click", function(){ $(".com-click-id-26957").show(); $(".disqus-thread-26957").show(); $(".com-but-26957").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });