राजिम पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल
•
रेकी कर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड
• राजिम पुलिस की त्वरित कार्यवाही से आम जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास बढा
राजिम :
• पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री बी०एन० मीणा के निर्देशन में वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री अमित तुकाराम काम्बले के मार्गदर्शन में तथा अति० पुलिस
अधीक्षक श्री चन्द्रेश ठाकुर व अनुविभागी अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेद्र नायक के सतत मार्गदर्शन
मे ताबडतोड कार्यवाही से अपराधियों में खौफ का माहौल दिखाई दे रहा है दूसरी ओर आम
नागरिकों में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास नजर आ रहा है। विगत पखवाडे मे
स्वीफट डिजायर कार से 02 लाख रूपया का अवैध शराब पकड़ा गया तथा आरोपी हिम्मत
बंजारे, महेन्द्र कुमार ढिढी को जेल भेजा गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार
राजसात की जा रही है। प्रवीण सोनवानी जो धमतरी से राजिम आया था जो राजिम पवन
दीवान आश्रम के सुनसान एरिया मे लूट का शिकार हो गया पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही
कर लूटेरे मो० इसराईल को गिरफतार कर लिया तथा लूट की राशि भी जप्त की गई। लूट
के प्रकरण मे अन्य सहयोगी जनकराम ध्रुव जो मौके से लूट कर फरार हो गया था सरगर्मी से
तलाश कर धरदबोचा गया तथा लूट का पैसा बरामद कर दोनो आरोपी जेल भेजे गये है। क्षेत्र
मे बैंको के आसपास रेकी कर बैंक से रकम निकालकर ले जाने वाले किसान / व्यापारीयों को
निशाना बनाकर रूपये चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ है। दिनांक 12.10.2022
को रिखीराम साहू निवासी लफंदी के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक गोबरा नयापारा से राशि
आहरण कर राजिम गायत्री मंदिर सुभाष चौक मे अपनी मोटरसायकल खडा किया तथा अपने
परिचित के पास कुछ समय के लिये मिलने गया इस दौरान मोटरसायकल के डिक्की को
तोडकर डिक्की मे रखे 20,000 रूपये पार करने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये
आरोपीयों के सुत्र पता कर चौबीस घण्टे के भीतर आरोपी बाबूसिंह नट को घटना के समय
इस्तेमाल किये गये मोटरसायकल सहित 300 किमी0 दूरी थाना कापू जिला रायगढ क्षेत्र मे
धरदबोचा गया है। दूसरे आरोपी की पतातलाश जारी है, जल्द ही उसकी भी गिरफतारी की
जायेगी। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल तिवारी निरीक्षक राकेश मिश्रा प्रआर० भोजराज
दूबे, मो० रब्बान खान, आर० टेमन दूबे, जितेन्द्र सिह परिहार, सैनिक विक्की सोनी एवं
गरियाबंद के विशेष दस्ता प्रआर० अंगद राव, चुडामनी देवता, जयप्रकाश मिश्रा, आर० रवि
सिन्हा, यादराम ध्रुव, हरीश साहू की टीम के द्वारा सहरानीय भूमिका रही परिणाम स्वरूप
पुलिस को उपरोक्त सफलता प्राप्त हुई। थाना राजिम पुलिस के द्वारा रिपोर्ट पर तत्काल
कार्यवाही होने से क्षेत्र की जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास बढा है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.