
रायपुर।छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शिक्षक संगठन के चुनाव मे प्रदेश अध्यक्ष पद पर आज मनीष मिश्रा ने 139 मतों के साथ जीत दर्ज कर पुनः प्रदेश अध्यक्ष बन गये गौरतलब हो की 192 मतदाताओं वाले चुनाव पदोन्नत हो चुके सहायक शिक्षक जिनमे बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग के यूडीटी और हेडमास्टर भी शामिल रहे जिनकी मत निर्णायक सिद्द हुई।
वही इस चुनाव मे नरेंद्र देवदास को 03 मत ,शंकरसाहु 20 मत और शिवमिश्रा को 8मत प्राप्त हुए।


