खेल

पारंपरिक लोक खेल के साथ दोरनापाल में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

पारंपरिक लोक खेल के साथ दोरनापाल में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

 

दोरनापाल:–दोरनापाल नगर पंचायत स्टेडियम में शुक्रवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा, नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता माड़वी, पीसीसी मेंबर सुखराम यादव, राजीव मितान क्लब जिला समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह चौहान, ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, एवं जनप्रतिनिधियों ने स्टेडियम में आए बच्चों के साथ बात करते हुए उन्हे स्थानीय खेलों के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होने कहा कि स्थानीय खेल जैसे गिल्ली डण्डा, पिट्टल, कबड्डी, हमारे संस्कृति का अभिन्न अंग है। पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देकर राज्य शासन द्वारा लोगों में संस्कृति को पहचानने एवं लोगों में खेल भावना के विकास का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन से लुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलने के साथ इन्हें नई पहचान भी प्राप्त होगी। ये खेल न सिर्फ मनोरंजन प्रदान करते है अपितु लोगों को साथ आगे बढ़ने, टीम भावना, प्रकृति से जुड़ाव का संदेश भी देते है।

पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पूरे छत्तीसगढ़ सहित दोरनापाल में भी 06 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 06 चरणों में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 14 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इनमें खेल विधाओं में गिल्ली डंडा, पिट्टेल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी कचा बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद की प्रतियोगिताएं तीन आयु वर्ग में आयोजित की जानी है। इसमें 18 वर्ष तक 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिल पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। इस कार्यकर्म में मंत्री कवासी लखमा जी के पोते कुनाल कवासी, एल्डरमैन बलवंत चौहान, करतम मुइया, शिवकुमार भारती, बाबूराम यादव, रवि मण्डल, पांडुराम अड्डी, विजय राय, धर्मेन्द्र नायक मौजुद थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26513").on("click", function(){ $(".com-click-id-26513").show(); $(".disqus-thread-26513").show(); $(".com-but-26513").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });