समाचार

खुद की अपहरण की झूठी कहानी गढ़ कर परिवार से माँगी दो लाख की फिरौती पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

 

अपहृता ही स्वयं के अपहरण होने की साजिश रचकर, अपने परिजनों से मांगी थी, दो लाख रूपये की फिरौती

 पुलिसथाना देवभोग की कार्यवाही अहपरण मामले में फिरौती मांगने वाले का किया खुलासा

देवभोग- पुलिस अधीक्षक श्री जे०आर० ठाकुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी मैनपुर श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना
देवभोग पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 345/2022 धारा 364ए भादवि के आरोपी रूदेन प्रधान पिता परसुराम प्रधान उम्र 27 साल ग्राम पानीगांव थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद को दिनांक 02.10.2022 के 21:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
दिनांक 30.09.2022 को सूचक मनोज सोनवानी पिता भुनेश्वर सोनवानी ग्राम मुचबहाल थाना देवभोग जिला गरियाबंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका जीजा रूदेन प्रधान दिनांक 29.09.2022 को सुबह करीबन 08:00 बजे ग्राम मुचबहाल से उसकी बहन पूनम सोनवानी को कॉलेज छोडने गोहरापदर गया था जो उसकी बहन को गोहरापदर कॉलेज छोड़कर काम से जा रहा हूं कहकर निकल गया जहां से वह देर रात तक घर वापस नही
आने पर आसपास जगहों में पतातलाश उनके परिजनों द्वारा किया गया पता नहीं चलने पर थाना देवभोग में अपने जीजा रूदेन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर गुम इंसान कमांक
38/2022 दर्ज कर जाँच एवं पतातलाश में लिया गया। जॉच के दौरान दिनांक 02.10.2022 को
सूचक मनोज सोनवानी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01.10.2022 के शाम 05:15 बजे उसके मोबाईल में एक अज्ञात मोबाईल नंबर से उसके जीजा जी का फोटो एवं मेसेज आ रहा है तथा किडनेप करने वाला उसे छुडाने के एवज में दो लाख रूपये की मांग कर रहा है जिसकी रिपोर्ट थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 345/22 धारा 364ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए
तत्काल श्री पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी मैनपुर श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम
गठित कर व सायबर सेल की मदद से अपहरणकर्ता के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर तुरंत टीम रवाना किया जो प्राप्त लोकेशन में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। अपहृत व्यक्ति रूदेन प्रधान को ग्राम बांसकोट जिला कोण्डागांव में बरामद किया जिनसे पुछताछ दौरान स्वयं का
अपहरण का साजिश रचकर अपने साला मनोज सोनवानी से छोड़ने के लिए दो लाख रूपये
फिरौती की राशि व्हाट्सअप के माध्यम से मांग करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध
विधिवत कार्यवाही कर हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन, तीन नग जिओ
कंपनी का सीम व एक सोल्ड मोटर सायकल बजाज कंपनी का काले रंग का पल्सर कीमती
करीबन एक लाख रूपये को जप्त किया गया कि आरोपी रूदेन प्रधान पिता परसुराम प्रधान उम्र 27 साल ग्राम पानीगांव थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से
विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जैनसिंग दीवान, छविल टाण्डेकर,
प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, गणेश साहू, दीप्तनाथ प्रधान आरक्षक राहुल तिवारी, स्पेशल टीम से प्र०आर० अंगद राव, जयप्रकाश मिश्रा, आरक्षक सुशील पाठक, हरीश साहू, आरक्षक पोखराज कंवर,
विरेन्द्र नाग, सायबर सेल से प्र०आर० सतीश यादव, आर० तरूण कुमार की अहम भूमिका रही

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26408").on("click", function(){ $(".com-click-id-26408").show(); $(".disqus-thread-26408").show(); $(".com-but-26408").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });