समाचार

ट्रांसफर ब्रेकिंग : दस शिक्षको का तबादला निरस्त जानिए क्या है कारण

गरियाबंद । जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने उन सभी शिक्षकों को वापिस मूल स्कूल भेजने के निर्देश दिए है जिनके तबादले के बाद स्कूल एकल शिक्षकीय हो गया था इसमें मैनपुर विकासखण्ड से छुरा विकासखंड में किए गए 4 शिक्षकों सहित कुल 10 शिक्षकों के तबादले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को उनके मूल स्कूल वापस भेजने के लिए पत्र भी जारी कर दिया है। इनमें दो दिव्यांग शिक्षक भी हैं इधर,जानकारी मिली है कि गरियाबंद और मैनपुर विकासखंड से भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षकों को वापस स्कूल भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि तबादले में बैन हटने के बाद से शिक्षा विभाग में ई एवं टी संवर्ग के शिक्षकों का धड़ल्ले से तबादला किया गया है। पहले 69 शिक्षकों की सूची निकली गई जिसमें 20 शिक्षको का तबादला निरस्त करना पड़ा। उसके बाद फिर 84 शिक्षकों की सूची जारी की गई इसमें एक बार फिर शिक्षा विभाग सुर्खियों में आ गया था।इन शिक्षकों को उनके मूल स्कूलों में भेजा गया मैनपुर ब्लाक से छुरा ब्लाक में स्थानांतरित होकर आए शासकीय प्राथमिक शाला पटियालपारा के सहायक शिक्षक मदन लाल निषाद को प्राथमिक शाला पाटसिवनी से वापस प्राथमिक शाला पटियालपारा विकासखंड मैनपुर के लिए भेज दिया गया है

शासकीय प्राथमिक शाला बुडगेलटप्पा विकासखंड मैनपुर से स्थानांतरित होकर आए सहायक शिक्षक भेषमनी साहू को प्राथमिक शाला कोठीगांव विकासखंड छुरा से वापस मैनपुर विकासखंड, शासकीय प्राथमिक शाला कालीमाटी से स्थानांतरित होकर आए सहायक शिक्षक जेठन लाल साहू को प्राथमिक शाला ठेलकादादर विकासखंड छुरा से वापस मैनपुर विकासखंड,शासकीय प्राथमिक शाला घोटियाभरी विकासखंड मैनपुर से शासकीय प्राथमिक शाला आसरा विकासखंड छुरा स्थानांतरित होकर आए शिक्षकहोलेश्वर साहू को वापस मैनपुर के निर्देश जारी किए गए है। ज्ञात होकि तबादले के बाद जिले के मैनपुर विकास खण्ड के प्रा शा. कालीमाटी,प्रा शा. बुढ़गेलटप्पा, प्रा शा.पतियालपारा आदि में एक ही शिक्षक हो गए थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26338").on("click", function(){ $(".com-click-id-26338").show(); $(".disqus-thread-26338").show(); $(".com-but-26338").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });