सुदूर वनांचल ग्राम भूतबेडा, कुचेंगा, भाटापानी, गाजीमुड़ा के ग्रामीण अचानक जिले के कलेक्टर एवं एसपी को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे
जिले के कलेक्टर बहुत ही सरल स्वभाव से गांव के लोगों की समस्याओं को सुनें
पुलिस कप्तान द्वारा स्वयं गांव के स्कूली बच्चों को पुस्तक, कॉपी,पेन तथा महिलाओं को साड़ी वितरण किए’
गरियाबंद 21 सितम्बर 2022/ जिले के कलेक्टर श्री प्रभात मलिक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर जिले के सुदुर वनांचल थाना शोभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूतबेड़ा, कूचेंगा, भाटापानी, गाजीमुड़ा पहुंचे गांव के लोगों के द्वारा अचानक जिले के कलेक्टर एवं एसपी को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि आज तक कलेक्टर एवं एसपी एक साथ हमारे गांव में नहीं आए थे। हम लोगों का सौभाग्य है कि आज एक साथ हमारे गांव में जिले के दोनांे मुखिया एक साथ आए है। गांव के लोगों के द्वारा दोनो अधिकारियों का एक साथ आत्मीय स्वागत किए।
जिले के कलेक्टर बहुत ही सरल स्वभाव से ग्रामीण जन से मिले और उनकी समस्याओं को सुनें साथ ही सरकार की बहुमुखी शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनसे होने वाली लाभों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिए। मुलाकात के दौरान ग्राम भूतबेड़ा एवं कुचेगा के ग्रामीणों के द्वारा स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, स्कूल के मैदान का समतलीकरण,अतिरिक्त शिक्षक ,नया आंगनबाड़ी केंद्र एवं हट- बजार बैठने के लिए सेड निर्माण की मांग रखे। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र ही मांग पूर्ण होने का आश्वासन दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. ठाकुर के द्वारा गांव के स्कूली बच्चों से रूबरू होते हुए पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते हुए हंसी-मजाक किए। बच्चों को अच्छे लगन एवं ईमानदारी के साथ पढ़ने एवं बड़े अफसर बनने के लिए प्रोत्साहित किए, स्कूली बच्चों को स्वयं कॉपी, पुस्तक, पेन व गांव की महिलाओं को साड़ी वितरण किए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के आमजन एवं युवाओं से रूबरू होते हुए गांव की समस्याओं के संबंध में पूछताछ किए। साथ ही गांव के युवाओं को आगे आकर गांव का विकास करने को कहा युवाओं को अन्य मार्ग पर न चलकर पढ़ाई के क्षेत्र में अधिक ध्यान देकर रोजगार के क्षेत्र में आगे आने एवं नौकरी करने के संबंध में समझाईश, गांव के युवाओं को नशा जैसे बुरी लतों से दूर रहने को कहा। गांव के भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री अनुज गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी श्री हितेश पिस्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मैनपुर श्री अनुपम टोप्पो उपस्थित रहे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सुदूर वनांचल ग्राम भूतबेडा, कुचेंगा, भाटापानी, गाजीमुड़ा के ग्रामीण अचानक जिले के कलेक्टर एवं एसपी को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे
Previous Articleमिथलेश नेताम चुने गये ग्राम बिंद्रानवागढ़ के कोटवार