
‘प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी के तहत ब्लॉक अध्यक्ष हफीज खान के हाथों किसानों को दिलाई गई पॉलिसी
गरियाबंद : ग्राम कोदोबतर में प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी के तहत किसानों को ब्लॉक अध्यक्ष हफीज खान के द्वारा गरियाबंद जिला कृषि विभाग के उप संचालक संदीप भोई के मौजूदगी में पॉलिसी का वितरण किया गया. जिसमें हफीज खान ने कहा कि किसानों से 1 हेक्टेयर फसल बीमा के लिए सिर्फ 940 रुपया लिया जाता है. जबकि बीमा कंपनी 1 हेक्टेयर फसल बीमा के लिए 10.500 रुपये की राशि बीमा के तौर लिया जाता है. जिसमे सरकार द्वारा बचत 9.460 रुपये किसानों के लिए भुगतान किया जाता है.
पूर्व में किसानो के खाते से राशि तो कट जाती थी मगर पॉलिसी के कागजात नहीं मिलते थे. फसल के नुक्सान होने पर किसानों को मुआवजे के लिए भटकना पड़ता था. मगर इस साल से फसल बीमा पॉलिसी कृषि मंत्री के हस्ताक्षर वाली वितरण किया जा रही है. जिससे किसानों को तकलीफ ना होगी.
इस कार्यक्रम में योगेंद्र चंद्राकर, दौलत मंडावी, भगवान ठाकुर, प्रहलाद ठाकुर, एसएडीओ कोपेश्वर गजेंद्र, बीमा कंपनी के कार्यकर्ता और सैकड़ों किसान मौजूद थे.


