समाचार

लापरवाही बरतने वाले 3 कृषि विस्तार अधिकारी को कलेक्टर ने सस्पेंड कर विभागीय जांच का आदेश दिया

/पेण्ड्रा/दिनांक 17 सितंबर 2022

लापरवाही बरतने वाले 3 कृषि विस्तार अधिकारी को कलेक्टर ने सस्पेंड कर विभागीय जांच का आदेश दिया

जिला पंचायत के परियोजना निदेशक ने लापरवाही बरतने वाले 2 सचिवों को सस्पेंड किया

पेण्ड्रा / शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले 3 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। वहीं जिला पंचायत के परियोजना निदेशक ने लापरवाही बरतने वाले 2 सचिवों को सस्पेंड किया है।

जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के 3 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के केवाईसी कार्य, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया है। तीनों ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों मरवाही ब्लॉक के पंकज तिवारी, पेण्ड्रा ब्लॉक के मनमोहन पैकरा और गौरेला ब्लॉक के राजेश पोर्ते को जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करके कृषि विभाग के उपसंचालक आरके सोनवानी को उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। कलेक्टर की इस कार्यवाही से कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की लापरवाही के कारण जहां एक ओर बहुत से किसानों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल पा रही है वहीं दूसरी ओर महिला स्व सहायता समूह और किसानों के लिए चलाई जा रही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय की स्थिति संतोषजनक नहीं है इसलिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा यह कठोर कदम उठाया गया है जिससे शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अन्य कर्मचारी लापरवाही नहीं बरतें। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक को यह भी निर्देशित किया है कि जो कर्मचारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरत रहा है, उसकी जानकारी दी जाए जिससे कि उनके विरुद्ध कारवाई की जाए।

बेलपत और डुगरा के सचिव सस्पेंड

कार्यों में अनुशासन हीनता और लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत बेलपत और ग्राम पंचायत डूगरा के पंचायत सचिवों को भी निलंबित किया गया है। जनपद पंचायत गौरेला के सीईओ के प्रतिवेदन पर परियोजना निदेशक जिला पंचायत ने जयलाल पैकरा सचिव ग्राम पंचायत बेलपत को पंचायत की महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। वहीं रविचंद कंवर सचिव ग्राम पंचायत डूगरा अनाधिकृत रूप से विगत 1 वर्ष से अनुपस्थित था इसलिए निलंबित किया गया है। इन दोनों सचिवों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25994").on("click", function(){ $(".com-click-id-25994").show(); $(".disqus-thread-25994").show(); $(".com-but-25994").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });