
गरियाबंद। गरियाबंद नगर के एंजल एंग्लो अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुच मार्ग मे कीचड़ युक्त मार्ग को नगर पालिका पक्का रोड बनाएगी इस कीचड़ गड्डे युक्त मार्ग को पार कर सैकड़ो बच्चे पढ़ने जाते थे कई बार इस रास्ते मे छात्र गिर पड़े थे।
कीचड़ युक्त मार्ग की समस्या की खबर को दख़ल छत्तीसगढ़ ने गत दिनो प्रमुखता से प्रकाशित किया था नगर पालिका अध्यक्ष ने समस्या को गंभीरता से लिया और आज स्कूल मे एक कार्यक्रम मे पहुचे नगर पालिका अध्यक्ष ने छात्रो को सड़क बनाने 22 लाख की स्वीकृति मिलने और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही सड़क बनने से बच्चो को राहत मिलेगी।


