गरियाबंद

गरियाबंद : समय-सीमा बैठक में कलेक्टर प्रभात मलिक ने विभागीय काम-काजों की समीक्षा

समय-सीमा बैठक में विभागीय काम-काजों की समीक्षा

गरियाबंद 08 सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की समय-सीमा बैठक में विभागीय कामकाजों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब समय-सीमा बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने सप्ताहिक समीक्षा हेतु निर्धारित फार्मेट में सभी अधिकारियों को विभागीय कामकाजों की अद्यतन प्रगति तथा निर्माण कार्यो की फोटोग्राफ्स अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने आज राजस्व, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग के कार्यो की समीक्षा की और फार्मेट में चाही गई जानकारी अनुसार जानकारी उपलब्ध कराने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में राशन कार्ड व सदस्य संख्या के अनुरूप लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने सीएमएचओ को निर्देशित किया। वहीं जिला चिकित्सालय में सर्जरी/ऑपरेशन हेतु बेहतर प्लान करने के निर्देश दिये। जिले में गठित राजीव युवा मितान क्लब को राशि हस्तांतरण हेतु सभी एसडीएम आवश्यक पहल करे। जिले के आश्रम-छात्रावासों में आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिले में आगामी दिनों में माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने विभागवार संचालित योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों की नामजद सूची तैयार कर कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने लोकार्पण भूमिपूजन हेतु विभागवार अद्यतन सूची उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर ने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जिले में डीएमएफ से स्वीकृत निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक श्री वरूण जैन, एडीएम श्री जे.आर. चौरसिया, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री विश्वदीप यादव, श्री हितेश पिस्दा, सुश्री अर्पिता पाठक, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसीटी श्री बद्रीश सुखदेवे, सभी जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25663").on("click", function(){ $(".com-click-id-25663").show(); $(".disqus-thread-25663").show(); $(".com-but-25663").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });